नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि ये राज्य भारत की समृद्ध संस्कृति और विविधता का प्रतिनिधित्व करते हैं.
आज ही के दिन 1987 में अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम को केंद्र शासित प्रदेश की जगह राज्य का दर्जा मिला था.
Greetings to the people of Arunachal Pradesh and Mizoram on Statehood day. These states represent India's rich culture and diversity. I was deeply touched by the warm reception in Mizoram during my recent visit. I look forward to statehood day celebrations in Itanagar today.
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 20, 2023
राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के लोगों को राज्य स्थापना दिवस पर बधाई. ये राज्य भारत की समृद्ध संस्कृति और विविधता का प्रतिनिधित्व करते हैं. हाल ही में अपनी यात्रा के दौरान मिजोरम में गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं बहुत प्रभावित हुई हूं. मैं आज ईटानगर में स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करने को लेकर काफी उत्सुक हूं. सोर्स- भाषा