जैसलमेर : जैसलमेर में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए DRDO गेस्ट हाउस के मैनेजर को जासूसी के शक में पकड़ा है. आरोपी की पहचान महेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है. महेंद्र DRDO के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में तैनात था.
आरोपी पर पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने का आरोप है. महेंद्र प्रसाद अल्मोड़ा, उत्तराखंड का रहने वाला है. सोमवार देर रात सुरक्षा एजेंसियों ने उसे हिरासत में लिया है. 15 साल से महेंद्र की बॉर्डर एरिया में पोस्टिंग थी. 2008 से महेंद्र प्रसाद DRDO गेस्ट हाउस का मैनेजर था.
सेना, वैज्ञानिकों की गतिविधियों की जानकारी साझा करने का शक है. मोबाइल फोन से पाकिस्तान के कॉल्स की पुष्टि हुई है. अब मोबाइल से मिले सुराग खंगाले जा रहे हैं. आज आरोपी को जॉइंट इंटेरोगेशन कमेटी को सौंपा जाएगा. अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी पूछताछ करेंगी. DRDO और सैन्य हलकों में हड़कंप मचा हुआ है. जांच जारी है.