Nimbu Masala Shikanji: गर्मियों में पीएंगे मसाला नींबू शिकंजी, तो रहेंगे कूल जानिए, आसान रेसिपी

Nimbu Masala Shikanji: गर्मियों में पीएंगे मसाला नींबू शिकंजी, तो रहेंगे कूल जानिए, आसान रेसिपी

इंटरनेट डेस्क: गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में सेहत को ठीक रखने के लिए आप गर्मियों में नींबू की शिंकजी का आनंद ले सकते है. अगर आप गर्मी में नींबू की शिकंजी पीएंगे तो इससे कूल रहेंगे. आपको बता दें कि नींबू मसाला शिकंजी गर्मी में ताजगी और ठंडेपन का अहसास देती है. शरीर को एनर्जी से भरपूर रखने के साथ ही सुस्ती दूर करती है. इसे आप बहुत ही कम सामग्री में घर पर मिनटों में बना सकते हैं. तो देर किस बात की...आइए जानते हैं नींबू मसाला शिकंजी बनाने की यह आसान रेसिपी.

नींबू मसाला शिकंजी बनाने की सामग्री:
एक नींबू, 2 गिलास पानी, 1 चम्मच भुना जीरा पाउडर, स्वादानुसार काला नमक
स्वादानुसार चीनी, बर्फ के कुछ टुकड़े, पुदीने की 4-5 पत्तियां.              

ऐसे बनाएं नींबू मसाला शिकंजी: 
सर्व प्रथम आप पहले एक बड़े बर्तन में 2 गिलास पानी लीजिए. नींबू को चाकू से दो टुकड़ों में काट लीजिए. अब पानी में नींबू के टुकड़ों का रस अच्छे से निचोड़ लीजिए. भुना जीरा पाउडर, काला नमक और चीनी मिला लीजिए.  अब शिकंजी को एक छलनी से छानकर गिलास में डाल लीजिए. तैयार है नींबू शिकंजी. बर्फ के टुकड़े डालकर पुदीने के पत्ते से गार्निश कर सर्व कीजिए.