नागौर: हाइवे ही नहीं अब तो शहर के भीतर भी नशे का कारोबार बड़ी तेजी से पनपने लगा है. युवा पीढ़ी एमडी जैसे गंभीर नशे की प्रवृत्ति में जकड़ने लगी है. वहीं नशे को बेचने वाले भी अधिकांश युवा ही हैं. एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देश पर नागौर शहर की कोतवाली और सदर थाना पुलिस ने दो कार्रवाई करते हुए एक ही मोहल्ले में रहने वाले दो युवकों को एमडी के साथ गिरफ्तार कर लिया.
सदर थाना पुलिस ने बताया कि बासनी रोड जाने वाली रिंग रोड पुलिया के पास पहुंचीं, जहां से एक बाइक पर एक युवक पर संदेह होने पर उसे रुकवाया, युवक नेमीचंद की तलाशी ली तो उसके पास 12.33 ग्राम एमडी मिली, वहीं आरोपी ने कुछ ही देर पहले एमडी बेची भी थी, उसके पास बेची हुई एमडी की बिक्री के 28 हजार रुपए भी मिले. पुलिस ने एमडी और रुपए जब्त करते हुए आरोपी राठौड़ी कुआ रहने वाले नेमीचंद माली को गिरफ्तार कर लिया.
इसी प्रकार कोतवाली थानाधिकारी रमेन्द्र सिह ने बताया कि राठौड़ी कुआ में कार्रवाई करते हुए 30 ग्राम एमडी और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटे के साथ जयसिंह माली को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस दोनों ही तस्करों से पूछताछ करने के साथ नशे के नेटवर्क के मुख्य सरगना तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है.