जयपुर : राजधानी जयपुर के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. मानसरोवर, 200 फीट बाइपास क्षेत्र में एक घंटे से तेज बारिश हो रही है. टोंक रोड, सहकार मार्ग, बाइस गोदाम, सोडाला, महेश नगर, अजमेर रोड सहित पूरे जयपुर शहर में जोरदार बारिश हो रही है.
लगातार दूसरे दिन तेज बारिश से जयपुर के हालात खराब नजर आ रहे हैं. गोपालपुरा बाइपास सहित कई जगहों पर बारिश का पानी भरा हुआ है. मानसरोवर, 200 फीट बाइपास क्षेत्र में पानी से सड़कें लबालब हो गई हैं. जिला प्रशासन के दावों की ड्रेनेज सिस्टम ने पोल खोल दी है. प्रशासन ने नहीं लिया सबक, तैयारियों के दावे फेल हो गए हैं.
जयपुर शहर में भारी बारिश से बुरी हालत हुई है. तेज बारिश से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. कई जगह पानी भरने से दुपहिया और चौपहिया वाहन खराब हो गए हैं. जयपुर की सड़कें पानी से लबालब दिख रही रही हैं. बता दें कि कल शाम को भी जयपुर में तेज बारिश हुई थी.
उत्तर-पूर्वी राजस्थान के बना ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन
बता दें कि उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से आज और कल होगी भारी से अति भारी बारिश होगी. 15-16 अगस्त को जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर संभाग के में बारिश होगी.
17 अगस्त के बाद प्रदेश में आएगी भारी बारिश की कमी
मध्यम से तेज बारिश होने व कहीं-कहीं भारी से अति भारी-भारी बारिश होने की संभावना है. 17 अगस्त से प्रदेश में भारी बारिश की कमी आएगी. लेकिन 22 अगस्त से फिर से बारिश का दौर शुरू होगा भारी. पूर्वी राजस्थान में 22 अगस्त से भारी बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने राजस्थान के 12 जिलों में ऑरेंज और 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी
बीकानेर, उदयपुर व भरतपुर संभाग में आगामी दो तीन दिन बारिश होगी. मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते मौसम विभाग ने फिर से ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
राजस्थान के 12 जिलों में ऑरेंज और 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. बीकानेर, नागौर, हनुमानगढ़, पाली, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, अजमेर, बारां, बूंदी, झालावाड़, जोधपुर और भीलवाड़ा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां मेघ गर्जन के साथ रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने कही-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
वहीं जयपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, सवाई माधोपुर, श्रीगंगानगर, करौली, चूरू, राजसमंद, भरतपुर, कोटा, टोंक, धौलपुर, प्रतापगढ़, जालोर और सिरोही जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.