जयपुरः राजस्थान की पहली लैंड पूलिंग स्कीम को लेकर कवायद तेज हो गयी है. राजधानी जयपुर के शिवदासपुरा में यह स्कीम प्रस्तावित है.
यह स्कीम लैंड पूलिंग एक्ट के तहत अधिसूचित हो चुकी है. योजना को लेकर जेडीए में बैठक चल रही है. निदेशक नगर आयोजना विनय कुमार दलेला की अध्यक्षता में बैठक जारी है. जहां योजना के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर समझाइश कर रहे है. भूमि के खातेदारों से समझाइश कर रहे है. लैंड पुलिंग कानून की जानकारी दे रहे है.
बताया जा रहा है कि खातेदारों को भूमि मिल सकती है. इस कानून में 55% तक विकसित भूमि मिल सकती है.