महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन की कवायद, विधायक दल की बैठक में होगा मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान, ये होगा चेहरा !

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन की कवायद, विधायक दल की बैठक में होगा मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान, ये होगा चेहरा !

मुंबईः महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है. गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर महायुति की देर रात बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक देवेन्द्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे. विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा. 

सूत्रों के अनुसार शिंदे गुट के किसी नेता को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. वहीं NCP से अजित पवार डिप्टी सीएम पद के दावेदार है. देर रात हुई बैठक में विभागों के बंटवारे को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. अगले दो दिन में दिल्ली से केंद्रीय पर्यवेक्षक महाराष्ट्र जाएंगे. देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर सहमति बनी है. 

देवेंद्र फडणवीस के पास रह सकता है गृह विभागः
देवेंद्र फडणवीस के पास गृह विभाग रह सकता है. बीजेपी अपने पास गृह विभाग, सामान्य प्रशासन, ऊर्जा, राजस्व, लोक निर्माण विभाग, आवास, जल संसाधन, ओबीसी मंत्रालय, ग्रामीण विकास,वन,पर्यटन और चिकित्सा शिक्षा विभाग रख सकती है. वहीं शिवसेना शिंदे गुट को शहरी विकास, उद्योग, शिक्षा, परिवहन, सामाजिक न्याय, जनजातीय विकास, जल आपूर्ति, पशुपालन एवं डेयरी विकास,आपदा प्रबंधन,सूचना प्रौद्योगिकी विभाग मिल सकता है. 

NCP को मिल सकते है ये विभागः
NCP अजित गुट को वित्त मंत्रालय,सहकारिता मंत्रालय,कृषि,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, राहत एवं पुनर्वास, पर्यावरण, युवा कल्याण एवं खेल, महिला एवं बाल कल्याण विभाग दिया जा सकता है.