बुजुर्ग कपल के रोमांटिक अंदाज ने सोशल मीड़िया पर मचाया धमाल, वीडियो वायरल

बुजुर्ग कपल के रोमांटिक अंदाज ने सोशल मीड़िया पर मचाया धमाल, वीडियो वायरल

मुंबईः कहते हैं ना प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती और लगता हैं ये आखिर किसी ने सही ही कहा हैं. मुंबई में मानसून का आगाज हो चुका हैं. ऐसे में सोशल मीड़िया पर एक वीड़ियो सुर्खियां बटोर रहा हैं. 

जी हां एक बार आप भी सोच में पड़ गये होंगे की आखिर ऐसा क्या हैं वीड़ियो में. दरअलस बुजुर्ग कपल ने 1979 में आयी अमिताभ और मौसमी चटर्जी की फिल्म मंजिल के गाने रिमझिम गिरे सावन को रिक्रिएट किया हैं. जोकि सोशल मीड़िया पर धमाल मचा रहा हैं. 

वीड़ियो में खास बात ये हैं कि गाने को उस ही जगह पर शूट किया गया हैं. जो ओरिजनल गाने में हैं. गाने को बारिश के दौरान शूट किया गया हैं. ऐसे में देखने वालो को ये गाना एक बार फिर से 1979 की याद दिला रहा हैं.