राजस्थान विधानसभा उपचुनाव का चुनावी समर, सीएम भजनलाल शर्मा बोले- 10 माह में 33 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव का चुनावी समर, सीएम भजनलाल शर्मा बोले- 10 माह में 33 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए

टोंकः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देवली-उनियारा से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देवली-उनियारा की जनता का कहना है, वोट कमल को ही देना है. देवली-उनियारा की सभा में उमड़े अथाह जनसैलाब का यह अपार स्नेह, अटूट विश्वास और प्रचंड समर्थन सभी बूथों पर भाजपा की ऐतिहासिक विजय का उद्घोष कर रहा है.  

सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पैसे का कांग्रेस ने गबन किया है  वह कांग्रेसी वोट मांगने आए तो उससे सवाल करों, उनसे पूछों कि हमारे पसीने की कमाई का पैसा कहा गया' ? किसान के दर्द को एक हमदर्द ही समझ सकता है. संविधान ने हमें वोट करने का अधिकारी दिया है. 

हम विचार करके वोट दें कौन हमारे कामों को गति दे रहा है. हमने वादा किया था हर साल एक लाख युवाओं को नौकरी देंगे. 10 माह में 33 हज़ार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं.