सरकार में पद छोड़ते ही बदले एलन मस्क के तेवर ! ट्रंप की नीतियों की खुलकर कर रहे आलोचना

सरकार में पद छोड़ते ही बदले एलन मस्क के तेवर ! ट्रंप की नीतियों की खुलकर कर रहे आलोचना

नई दिल्लीः कुछ समय पहले तक डोनाल्ड ट्रंप के करीबी कहे जाने वाले एलन मस्क अब बदल गए है. सरकार में पद छोड़ते ही एलन मस्क के तेवर बदले है. मस्क ट्रंप की नीतियों की खुलकर आलोचना कर रहे है. 

प्रमुख टैक्स और खर्च बिल को लेकर ट्रंप की कड़ी निंदा की. उन्होंने इस बिल को 'घिनौना और शर्मनाक' बताया. मस्क ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि 
जो लोग बिल के पक्ष में वोट दे रहे, उन्हें शर्म आनी चाहिए.