जयपुर: ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने तबादलों के रूप में जयपुर डिस्कॉम की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की देर रात तक चली मशक्कत के बाद डिस्कॉम प्रशासन ने 250 से अधिक अभियंताओं को इधर-उधर कर दिया. इस दौरान जयपुर शहर में लगे दोनों अधीक्षण अभियंताओं को भी बदलकर पुराने अनुभवी चेहरों को कमान सौंपी गई है.
बिजली कम्पनियों में तबादलों की प्रक्रिया ने पिछले 24 घंटे में प्रशासनिक तंत्र में जबरदस्त करंट दौड़ाया. इस दौरान वैसे तो राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम समेत बिजली कम्पनियों में बड़े स्तर पर तबादले हुए, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा जयपुर डिस्कॉम का फेरबदल वित्तीय वर्ष की समाप्ति के ठीक पहले डिस्कॉम में एकसाथ 250 से अधिक अभियंताओं को तबादला करके इधर-उधर भेजा गया है. इस कवायद में चीफ इंजीनियर से लेकर कनिष्ठ अभियंता संवर्ग के अभियंताओं को बदला गया है.
जयपुर में फिर पुराने चेहरों के पास "पावर" की कमान !
जयपुर डिस्कॉम की जम्बो तबादला सूची का पोस्टमार्टम
देर रात जारी सूची में बदले गए जयपुर शहर के दोनों एसई
JCC नॉर्थ में अशोक रावत,JCC साउथ में लोकेश जैन को बनाया SE
दोनों टेक्नोक्रेट को जयपुर शहर में काम है पुराना अनुभव
इसके अलावा JDA से CP गुप्ता को लगाया CD फर्स्ट XEN
CD-4 XEN नागेश अग्रवाल-CD-6 XEN पद पर लगे राजीव अग्रवाल
इसके अलावा एक दर्जन के आसपास सब डिवीजन में बदले गए AEN
बदलाव के बाद सभी नए टेक्नोक्रेट्स के सामने राजस्व वसूली अहम टॉस्क
सवाल ये कि क्या राजस्व के टॉस्क को नए एरिया में पूरा कर पाएंगे टेक्नोक्रेट
तबादलों में एक पावर टेक्नोक्रेट का जलवा !
जयपुर डिस्कॉम की जम्बो तबादला सूची का पोस्टमार्टम
देर रात 250 से अधिक अभियंताओ को किया गया इधर से उधर
जयपुर में प्रमुख जिम्मेदारी संभाले कुछ अभियंताओं को किया बाहर
इसमें से अधिकांश को भरतपुर-धौलपुर जिलों में दी चुनौतीपूर्ण टॉस्क
चर्चा ये कि एक टेक्नोक्रेट से "अदावत" पर दिखाया गया बाहर का रास्ता
हालांकि,एक अभियंता का मुख्यालय से हटना प्रबन्धन के लिए भी टेंशन
क्योंकि, डिस्कॉम के कई महत्वपूर्ण कामकाज संभाले थे ये टेक्नोक्रेट
"मौत" के बाद तबादला !
जयपुर डिस्कॉम के तबादला सूची में बड़ी चूक आई सामने
देर रात लंबी मशक्कत के बाद जारी हुई डिस्कॉम की जंबो तबादला सूची
सूची में जिन 34 AAO-2 का किया गया तबादला,उनमें से एक कार्मिक की हो चुकी मौत
सूची में 22वें नंबर पर मौजूद राकेश कुमार जैन का बारां किया गया तबादला
जबकि राकेश कुमार जैन की फरवरी शुरुआत में ही हो चुकी है मृत्यु
विद्युत भवन में सूचना मिलने के बाद आलाधिकारियों में खलबली
अब आनन फानन में आदेश को शुद्ध करने की शुरू हुई कवायद