नई दिल्लीः वर्ल्ड कप को शुरु हुए 5 दिन पूरे हो चुके है. टूर्नामेंट में सातवां मैच आज इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है. मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. जिसमें सबसे बड़ी लड़ाई जीत की होगी. क्योंकि अपना पहला मैच जीत चुकी बांग्लादेश इस लय को बरकरार रखते हुए दूसरे मुकाबले को अपने नाम करना चाहेगी. जबकि हार का स्वाद चख चुकी डिफेंडिंग चैंपियन के लिए बंगाल टीम एक बड़ी चुनौती रहने वाली है.
ऐसे में दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच चार मैच खेले जा चुके है. जिसमें से तीन मुकाबलों में इंग्लैंड टीम ने जीत हासिल की. जबकि बांग्लादेश एक मैच में जीत हासिल करने में सफल हुई है. जबकि ओवरआल की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 24 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें इंग्लैंड को 19 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि बांग्लादेश को सिर्फ 5 मैचों में जीत हासिल की. रिकॉर्ड को देखते हुए कहा जा सकता है. कि इंग्लैंड का पलड़ा बांग्लादेश के खिलाफ कई गुना भारी है.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवनः
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड.
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवनः
तंज़ीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान