नई दिल्लीः विमेंस वर्ल्ड कप में बुधवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शानदार मैच देखने को मिला. मुकाबले में टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज करके टूर्नामेंट के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. जिसके बाद अब फाइनल में टीम का मुकाबला स्पेन से होने वाला है.
मैच के पहले हाफ में इंग्लैंड पूरी तरह विपक्षी टीम पर भारी रही. इला टूने ने 36वें मिनट में गोल करके इंग्लैंड को 1-0 से बढ़त दिला दी. जिसके बाद विपक्षी टीम ने 63वें मिनट में गोल दाग कर बराबरी कर ली. और एक बार के लिए मैच में रोमांच ला दिया. हालांकि भारी पड़ती इंग्लैंड की टीम ने लगातार प्रयास जारी रखे. जिसके चलते लोरेन हेंप ने 71वें मिनट में गोल करके इंग्लैंड को एक बार फिर से 2-1 से बढ़त दिला दी.
पहली बार दोनों टीमों ने फाइनल में बनाई जगहः
दमदार प्रदर्शन के चलते टीम ने मैच समाप्त होने से चार मिनट पहले ही जीत हासिल कर ली. और फाइनल में जगह पक्की कर ली. इंग्लैंड और स्पेन पहली बार महिला विश्वकप के फाइनल में पहुंचे हैं. जहां रविवार को दोनों ही टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जायेगा.