नई दिल्लीः इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है. इंग्लैंड के खिलाफ 5 T20 मैच के लिए टीम घोषित की गई है. स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है. वहीं सूर्यकुमार यादव कप्तान और अक्षर पटेल उप कप्तान होंगे.
इसके अलावा टीम पर नजर डाले तो संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा को बतौर ओपनर के रूप में जगह दी गई है वहीं तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या टीम का मिडिल आॉर्डर संभाल सकते है. लोअर आर्डर में रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है. स्पिनर के तौर पर रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती टीम में कमाल दिखाते हुए नजर आएंगे. जबकि हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी घातक गेंदबाज है.
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडियाः
सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल.