ENG vs NZ: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रनों से दर्ज की जीत, सीरीज में 1-1 से की बराबरी

ENG vs NZ: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रनों से दर्ज की जीत, सीरीज में 1-1 से की बराबरी

नई दिल्लीः इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने 79 रन से मैच को अपने नाम किया. इसी के साथ टीम ने 4 मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी भी कर ली है. साउथैम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी. लेकिन बारिश के कारण मैच को 34-34 ओवर का ही कराया गया. जहां इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 226 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड टीम 26.5 ओवर में 147 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई.

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. और महज 55 रन के स्कोर तक अपने 5 विकेट खो दिए. इसके बाद लिविंगस्टोन ने उम्दा पारी खेली. उन्होंने 78 गेंद में 95 रन की पारी खेली. जिसमें 9 चौके और 1 छक्के शामिल रहे. जोस बटलर ने 30 और मोईन ने 33 रन बनाये. निचले क्रम में सैम कर्रन ने 42 रन की पारी खेलकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. जिसके चलते टीम 227 रन का टारगेट सेट कर सकी. जवाब में कीवी टीम के घातक गेंदबाज बोल्ट ने 3 तीन विकेट निकाले. साउदी ने 2 और हेनरी और सेंटर ने 1-1 सफलता अपने नाम की. 

जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकें. टीम ने 55 रन तक अपने 3 विकेट खो दिए. इसके बाद भी टीम ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए. इस बीच डेरिल मिचेल ने अर्धशतक (57) लगाया. जो जीत के लिए नाकाफी था. यंग ने 33 और लाथम ने 19 रन बोर्ड पर लगाये. इसके अलावा कॉनवे ने 14 रन की छोटी पारी खेली जिसके चलते टीम 26.5 ओवर में ही 147 पर आलआउट हो गयी. जवाब में डेविड विली और रीस टॉपले ने 3-3 सफलता अपने नाम की.