युवा कप्तान के सामने अनुभवी माही होंगे चुनौती, स्पिन गेंदबाज को मिलेगी मदद, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

जयपुरः आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाना है. जीत के साथ सीजन में आगाज कर आ रही दोनों टीमें एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में भिडे़ंगी. जहां मुकाबला बेहद ही टक्कर का होने वाला है. 

एक ओर जहां पांच बार की चैंपियन सीएसके की टीम होगी तो वहीं दूसरी ओर युवा कप्तानी गुजरात को लीड़ करते हुए नजर आएंगे. 

पिच रिपोर्ट के बात करें तो चेपॉक स्टेडियम का विकेट धीमी रहती है. यहां गेंद आसानी से बल्ले पर नहीं आती है. खासकर स्पिन गेंदबाज विपक्षी बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित होते रहे हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाजों को भी पिच से मदद मिलती है.

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवनः
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे.

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवनः
शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, मोहित शर्मा, आर साई किशोर और स्पेंसर जॉनसन.