टीनशेड लगाते समय हुआ विस्फोट, 10 लोग जलने से घायल, अशोक गहलोत ने घटना पर जताया दुख

टीनशेड लगाते समय हुआ विस्फोट, 10 लोग जलने से घायल, अशोक गहलोत ने घटना पर जताया दुख

जोधपुरः लोहे के गैरेज की टीनशेड लगाते समय विस्फोट हुआ है. विस्फोट से करीब 10 लोग जलने से घायल हुए है. बावड़ी क्षेत्र के हड़ढाणी गांव में हादसा हुआ. सूचना मिलने पर खेड़ापा ASI किसना राम मौके पर पहुंचे. बिरमाराम के घर के पीछे गैरेज बनाने का कार्य चल रहा था. वेल्डिंग करते समय चिंगारी नीचे गिरने से आग लगी. नीचे कोई विस्फोटक या पटाखे होने से आग ने विकराल रूप लिया. 6 गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर किया गया है. 

अशोक गहलोत ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि वैवाहिक समारोह में सिलेंडर ब्लास्ट होने से कई लोगों के घायल होने का समाचार बेहद चिंतित करने वाला है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो.