जैसलमेर : राजस्थान के जैसलमेर जिले की परमाणु नगरी पोकरण में इस बार गर्मी ने अपने चरम पर पहुंचकर जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. सूरज की तपिश इतनी तेज़ हो गई है कि लोग दिन में घरों से निकलने तक से डर रहे हैं. यहां तामपान 46 डिग्री के पार पहुंच गया है, और तेज़ गर्म हवाओं ने स्थिति और भी खराब कर दी है.
18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही लू ने आमजन का बहार निकलना बंद कर दिया है. बाजारों में सुबह से ही सन्नाटा छाया रहता है और सड़कें सुनसान दिखाई पड़ती हैं. गर्मी के कारण दुकानदार अपनी दुकानों को समय से पहले बंद कर रहे हैं. वहीं, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक गर्म हवाओं के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं.
भयंकर तपिश में जीवन अस्त-व्यस्त:
पोकरण जैसे गर्म इलाकों में भी इस बार गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आम जनता को बचने के लिए ठंडे पेय, छाँव और एसी-कूलर का सहारा लेना पड़ रहा है. पानी की कमी और तेज़ धूप ने जीवन को और कठिन बना दिया है.
सभी को दिया गया परामर्श:
स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने जनता को लू से बचने के लिए जरूरी कदम उठाने की सलाह दी है. लोगों को सुनसान समय में छतरी और हल्के कपड़ों का उपयोग करने की बात कही गई है. इसके अलावा समय-समय पर पानी और अन्य तरल पदार्थों का सेवन करने के लिए प्रेरित किया गया है.