इंटरनेट डेस्क: अभिनेत्री खुशी मुखर्जी अक्सर अपने कपड़ों के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा में छाई रहती है. वहीं, अब पैपराजी ने उन्हें एक रिवीलिंग ड्रेस में कैफ के बाहर स्पॉट किया है. इस ड्रेस में अभिनेत्री मुखर्जी ने सारी हदें पार कर दी. उनके इस ड्रेस ने उन्हें भी अनकंफर्टेबल कर दिया है. वहीं, अब टीवी अभिनेत्री फलक नाज ने भी उनपर जमकर निशाना साधा है.
आपको बता दें कि ब्लैक कलर की रिवीलिंग ड्रेस में खुशी मुखर्जी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के इस टीशर्ट ड्रेस में साइड की तरफ से कमर के ऊपर तक कट बना हुआ है. वीडियो में साफ दिखाई दे आ रहा है कि गाड़ी से उतरने के बाद तेज हवा की वजह से खुशी मुखर्जी का ड्रेस बार-बार उड़ रही है. उनका यह ड्रेस इतना रिवीलिंग था कि गाड़ी से उतरने के बाद उनको हाथ से अपना प्राइवेट पार्ट छुपाना पड़ गया.
जहां कुछ लोगों ने खुशी के कॉन्फिडेंस की तारीफ की, वहीं ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स को उनका ये आउटफिट रास नहीं आया है. वहीं अभिनेत्री फलक नाज ने भी अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री का यह वीडियो शेयर कर उनकी जमकर क्लास लगाई. फलक नाज ने कहा कि अगर कोई स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाता है तो खूब बवाल मच जाता है. तो अब मैं सरकार से जवाब मांगती हूं कि ऐसे लोगों पर रोक क्यों नहीं लगाई जा रही. यह जो मीडिया इन्हें कवर करती है और जो कवर होता है उनपर जुर्माना लगना चाहिए, क्योंकि हम समाज में रहते हैं, क्या वहां ऐसे कपड़े पहनकर निकलना सही है. मुझे इस बात का जवाब चाहिए.