मशहूर एक्ट्रेस Uttara Baokar का हुआ निधन, लम्बे समय से थी बीमार

मशहूर एक्ट्रेस Uttara Baokar का हुआ निधन, लम्बे समय से थी बीमार

मुंबई : छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड के बड़े पर्दे तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली दिग्गज एक्ट्रेस उत्तरा बाओकर (Uttara Baokar) का निधन हो गया है. बीते दिन 79 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली, वो लंबे समय से बीमार थी.

उत्तरा ने लंबे समय तक पर्दे पर काम किया है और वह कई दिग्गज लोगों के साथ नजर आ चुकी हैं,  ऐसे में उनका जाना कहीं लोगों के लिए दुख भरी खबर है. जानकारी के मुताबिक बीते 1 साल से वह गंभीर बीमारी से जूझ रही थी वो बीते दिन उनका निधन हो गया और परिवार ने कुछ करीबी लोगों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया है.

1989 में मृणाल सेन की फिल्म एक दिन अचानक में अपने अभिनय के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग रोल का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था. उन्हें हवेली, दोघी, सरदारी बेगम, आजा नचले, संहिता समेत कई फिल्मों में काम करते हुए देखा गया. इसके अलावा वो उड़ान, रिश्ते कोरा कागज, अंतराल, कश्मकश जिंदगी की,नजराना जैस टीवी सीरियल में भी नजर आई.