बेहतर मानसून से खिले किसानों के चेहरे, खरीफ फसल की बंपर पैदावार होने की उम्मीद

बेहतर मानसून से खिले किसानों के चेहरे, खरीफ फसल की बंपर पैदावार होने की उम्मीद

नागौर: राजस्थान में इस मानसून के दौरान ऐसी बरसात हुई की पिछले कई रिकॉर्ड टूट गए. प्रदेश के बाकी इलाकों की तहत ही नागौर जिलें मे भी अच्छी बरसात हुई जिससे किसानों में फसल की बंपर पैदावार की उम्मीद जगी है . जिले में इस बार किसानों ने खरीफ की फसल के रूप में  ग्वार, बाजरा, मूंग और सोयाबीन, मोठ और उड़द की बुवाई  की है . 

जानकारी के मुताबिक इस बार किसानो को फसल बीमा की राशि का प्रीमियम भी अच्छा मिला है, जिले मे इस बार तीन लाख चार हजार किसानो ने अपनी फसल का बीमा करवाया गया है . कृषि विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि किसानो द्वारा 25 करोड 82 लाख के लगभग प्रीमियम राशि का भुगतान किया गया है और  राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा करीब 91 करोड रुपए का प्रीमियम राशि का भुगतान किया गया है. 

उन्होंने बताया की अब तक 155 करोड रुपये का बीमा क्लेम किसानों को मिल चुका है . जिले में इस बार दलहन और तिलहन की खेती का रकबा बढ़ने से दालों व तेल की कीमत कम करने में मदद मिलेगी. इससे आम लोगों को भी राहत होगी. आपको बता दे की खरीफ के दौरान बोई जाने वाली मुख्य फसलें ग्वार, बाजरा, मूंग और सोयाबीन हैं जिन्हें वर्षा आधारित फसल भी कहा जाता है. अन्य प्रमुख फसलों में मक्का, मोठ और उड़द शामिल हैं.