दुनिया के सबसे ऊंचे खेल मैदान में होगा फीफा वर्ल्ड कप, सऊदी बना रहा स्काई स्टेडियम, बैठ सकेंगे 46,000 दर्शक

दुनिया के सबसे ऊंचे खेल मैदान में होगा फीफा वर्ल्ड कप, सऊदी बना रहा स्काई स्टेडियम, बैठ सकेंगे 46,000 दर्शक

नई दिल्लीः आसमां छूती इमारतों के बाद अब गगनचुंबी खेल मैदान देखने को मिलेगा. दुनिया के सबसे ऊंचे खेल मैदान में फीफा वर्ल्ड कप होगा. सऊदी बना रहा स्काई स्टेडियम में 46,000 दर्शक बैठ सकेंगे. यहीं 2034 फीफा वर्ल्ड कप का लुत्फ खेलप्रेमी उठा सकेंगे. रेगिस्तान में 350 मीटर (1,150 फीट) ऊपर खेल स्टेडियम होगा. 

स्टेडियम के 2027 से शुरू होकर 2032 तक पूरा होने की उम्मीद है. यह स्टेडियम भविष्य के शहर 'नियोम सिटी' का हिस्सा होगा. सऊदी अरब फीफा वर्ल्ड कप के लिए 15 स्टेडियम बनवा रहा है. तकनीक,पर्यावरण संरक्षण और आकर्षक डिजाइन मैदान की होगी. यह स्टेडियम साइंस फिक्शन जैसी कल्पना हकीकत में बदल देगा. जाने के लिए हाई-स्पीड लिफ्ट,ऑटोमैटिक पॉड्स का इस्तेमाल होगा.