प. बंगाल के दार्जिलिंग में भीषण रेल हादसा, 5 लोगों की मौत, 30 घायल, सीएम ममता बनर्जी ने जताया दुख

बंगालः बंगाल के दार्जिलिंग में भीषण रेल हादसा हुआ है. जिले के रंगपानी स्टेशन पर मालगाड़ी के कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराने की वजह से ये हादसा हुआ. पुलिस के मुताबिक हादसे में हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि लोग 30 घायल हुए है. वहीं फिलहाल मौके पर प्रशासन और राहत बचाव दलों के मदद से रेस्क्यू आपरेशन जारी है. 

बताया जा रहा है कि रंगपानी स्टेशन पर ये भीषण रेल हादसा हुआ है. जहां मालगाड़ी ने कंचनजंघा एक्सप्रेस को टक्कर मारी है. हादसे में कंचनजंघा एक्सप्रेस की 3 बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. ट्रेन हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि लोग 30 घायल हुए है. 

हेल्पलाइन नंबर जारीः 
हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है. सियालदाह में हेल्पडेस्क नंबर्स 033-23508794, 033-23833326, LMG हेल्पलाइन नंबर्स 03674263958, 03674263831, 03674263120, 03674263126, 03674263858, GHY Station से जुड़ीं हेल्पलाइन 03612731621, 03612731622, 03612731623 पर प्रभावित लोगो संपर्क कर सकते है. 

अश्विनी वैष्णव ने जताया दुखः
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे को लेकर X पर पोस्ट किया कि NFR जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुआ है. बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. रेलवे, NDRF और SDRF मिलकर काम कर रहे है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वहीं वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. 

दुर्घटना से स्तब्ध हूं- ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे पर दुःख जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि अभी-अभी दार्जिलिंग जिले के फाँसीदेवा क्षेत्र में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूँ. हालांकि विवरण की प्रतीक्षा है. कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है. बचाव, पुनर्प्राप्ति, चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टरों, एम्बुलेंस और आपदा टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है. युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू.