Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को 5वें चरण का होगा चुनाव, 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर होगी वोटिंग

Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को 5वें चरण का होगा चुनाव,  6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर होगी वोटिंग

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 का 'रण' जारी है. 20 मई को 5वें चरण का चुनाव होगा. जिसके चलते लोकसभा चुनाव का प्रचार अपने चरम पर है. पांचवें दौर का चुनाव प्रचार शनिवार को थम जाएगा.

20 मई को होने वाले मतदान के दौरान 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी. 5वें चरण में बिहार की 5 सीटों, झारखंड की 3 सीटों, महाराष्ट्र की 13 सीटों, ओडिशा की 5 सीटों, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों, पश्चिम बंगाल की 7 सीटों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 1-1 सीट पर मतदान होगा.  

5वें चरण में जिन सीटों पर वोटिंग है, वहां 2019 में 62.01% मतदान हुआ था. 5वें चरण का मतदान पूरा होते ही 543 सीटों में से 428 सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा. पांचवें चरण की 49 सीटों पर कुल 695 प्रत्याशी मैदान में हैं.

ये दिग्गज नेता चुनाव मैदान में
पांचवे चरण का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि बिहार के चर्चित और दिग्गज नेता चुनाव मैदान में है. इस चरण में इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. 

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान की किस्मत इस चरण में कैद होने वाली है. तो वहीं लालू प्रसाद यादव की लाडली बेटी रोहिणी आचार्य के भाग्य का फैसला भी इसी चरण में होना है. इनको टक्कर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और लगातार तीन बार से सांसद रहने वाले और लालू प्रसाद यादव को शिकस्त देने वाले राजीव प्रताप रूढ़ि से है.