सीकर के श्रीमाधोपुर में शादी समारोह में सिलेण्डर भभकने से लगी आग, 1 महिला सहित 3 लोग झुलसे 

सीकर के श्रीमाधोपुर में शादी समारोह में सिलेण्डर भभकने से लगी आग, 1 महिला सहित 3 लोग झुलसे 

सीकर: सीकर के श्रीमाधोपुर में शादी समारोह में सिलेण्डर भभकने से आग लग गई. 1 महिला सहित 3 लोग झुलसे गए. तीनों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया. झुलसी महिला सुनीता को जयपुर रैफर किया. सिलेंडर का अचानक पाइप निकलने से आग लग गई. समारोह में मौजूद लोगों ने सिलेंडर को दूर फेंका.  

भोजलाई जोहडे़ में शादी समारोह में सिलेंडर में आग लगने से 3 झुलस गए. झुलसे लोगों को सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया. अब तक झुलसने वालों की संख्या पांच हुई. आज भोजलाई जोहडे़ में घटना हुई थी. 1 महिला सहित 3 लोग आग से झुलसे थे. महिला सुनीता को जयपुर रैफर किया.

सीकर के श्रीमाधोपुर से खबर:
-भोजलाई जोहडे़ में शादी समारोह में सिलेंडर में आग लगने का मामला 
-दो बच्चे भी मामूली रूप से झुलसे 
-दोनों का किया सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार 
-अब तक झुलसने वालों की संख्या हुई पांच
-आज भोजलाई जोहडे़ में हुई थी घटना 
-1 महिला सहित 3 लोग आग से झुलसे थे
-महिला सुनीता को किया जयपुर रैफर

Advertisement