सिरोही: राजस्थान के सिरोही जिले में अचानक गैस पाइपलाइन में लीकेज हो गया. लीकेज के चलते आग लग गई. भीषण आग में एक दुकान भी चपेट में आई. दुकान में रखा सामान जलकर राख हुआ.
#Sirohi: अचानक गैस पाइपलाइन में हुआ लीकेज
— First India News (@1stIndiaNews) April 16, 2024
लीकेज के चलते लगी आग, भीषण आग में एक दुकान भी आई चपेट में, दुकान में रखा सामान जलकर हुआ राख, सूचना पर कोतवाली...#RajasthanWithFirstIndia @SirohiPolice pic.twitter.com/X7ned29Fmq
सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. पाइपलाइन में गैस को बंद करवाया गया. सिरोही के अनादरा चौराहे के पास की घटना बताई जा रही है.