पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. पूर्णिया जिले के टेटगामा गांव में 5 लोगों को डायन बताकर पहले बेरहमी से पीटा गया और फिर उन्हें जिंदा जला दिया गया. इस जघन्य कांड में 3 महिलाएं और 2 पुरुषों की जान गई है. एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या की गई.
जानकारी के मुताबिक यह मामला रजीगंज पंचायत के अंतर्गत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है. वारदात के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया. लोग अपने-अपने घरों में बंद हो गए हैं. लोगों में दहशत का माहौल है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
पूरे गांव में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद शवों को छुपा दिया गया है, जिन्हें अब डॉग स्क्वाड और FSL टीम की सहायता से खोजा जा रहा है. गांव में पुलिस कैंप कर रही है. पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.