Haj Yatra 2024: जयपुर एयरपोर्ट से आज रवाना होगी पहली फ्लाइट, 433 मुसाफिरों के साथ मदीना जाएगा सालभर का मोहम्मद साद

Haj Yatra 2024: जयपुर एयरपोर्ट से आज रवाना होगी पहली फ्लाइट, 433 मुसाफिरों के साथ मदीना जाएगा सालभर का मोहम्मद साद

जयपुर: हज-2024 के मुकद्दस सफर की शुरुआत जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आज होगी. जयपुर एयरपोर्ट से आज पहली फ्लाइट 433 हुज्जाज को लेकर रवाना होगी. 

जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से दोपहर 1:30 बजे  फ्लाइट रवाना होगी. जिसके लिए जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने हज यात्रियों के लिए विशेष इंतज़ाम किए हैं. पुरुष-महिला यात्रियों के लिए अलग-अलग वजू खाना और प्रार्थना कक्ष बनाए गए हैं. 10 चेक-इन काउंटर, 10 आव्रजन काउंटर और 8 सीमा शुल्क काउंटर स्थापित किए गए हैं.

Advertisement