नई दिल्लीः वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारत आज वनडे सीरीज का आगाज करेगा. दोनों टीमें आज बारबाडोस के केंसिंगटन ओवल में भिड़ेंगी. जो कि शाम सात बजे से खेला जाना हैं. जहां टीम इंडियां टेस्ट की तरह ही इसकी शुरुआत भी जीत के साथ करना चाहेगी. जबकि वेस्टइंडीज अपनी जमीन पर भारत के खिलाफ पहली जीत को तलाशेगी.
बारबाडोस के केंसिंगटन ओवल में जब पिछले साल न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज खेली गई थी तो काफी लो स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले थे. वहीं पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली थी. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. ऐसे में पिच पर तेज गेंदबाज को काफी सहायता मिलने वाली हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और उमरान मलिक
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवनः
ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओशाने थॉमस, अल्जारी जोसेफ, केविन सिंकलेयर और यानिक कैरियह.