जयपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रेल को होगा. एसे में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान दल कल रवाना होंगे. जयपुर के 3 स्थानों से मतदान दल रवाना होंगे.
मतदान दल दो पारियों में रवाना होंगे. पहली पारी में सुबह 7 से 10 बजे तक रवाना होगी तो वहीं दूसरी पारी सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक रवानगी लेगी. जयपुर और जयपुर ग्रामीण के लिए मतदान दल रवाना होंगे.
दौसा और सीकर लोकसभा निवार्चन क्षेत्र के लिए भी मतदान दल की रवानगी होगी. जयपुर क्षेत्र के लिए 2 हजार 85 मतदान दल रवाना होंगे. जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के लिए 2 हजार 128 मतदान दल रवाना होंगे. 19 अप्रैल को राजस्थान कॉलेज में जयपुर व कॉमर्स कॉलेज में EVM संग्रहण होगा.
#Jaipur: लोकसभा आम चुनाव- 2024
— First India News (@1stIndiaNews) April 17, 2024
पहले चरण में मतदान 19 अप्रेल को, लोकसभा चुनाव के लिए कल रवाना होंगे मतदान दल...#RajasthanWithFirstIndia #LokSabhaElection2024 @ECISVEEP @Journovinod_ pic.twitter.com/CcBZRIU7gK