शाहजहांपुर में ट्रेन से कटकर 5 लोगों की मौत, 2 बच्चों सहित पांच लोग पार कर रहे थे रेलवे क्रॉसिंग, सीएम योगी ने जताया शोक 

शाहजहांपुर में ट्रेन से कटकर 5 लोगों की मौत, 2 बच्चों सहित पांच लोग पार कर रहे थे रेलवे क्रॉसिंग, सीएम योगी ने जताया शोक 

यूपी: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में ट्रेन से कटकर 5 लोगों की मौत हो गई. बाइक पर पति-पत्नी, उनके 2 बच्चे सहित 5 लोग सवार होकर रेलवे लाइन पार कर रहे थे. तभी तेज रफ्तार गरीब रथ ट्रेन की चपेट में आ गए.

हादसे में पांचों के चीथड़े उड़ गए. ट्रैक पर कुछ मीटर के दायरे में केवल कटे हुए हाथ-पैर और सिर पड़े थे. हर जगह खून ही खून दिख रहा था. जबकि बाइक ट्रेन में फंसकर 500 मीटर तक घिसटती चली गई. 

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शवों के टुकड़ों को पॉलिथीन में पैक करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. हादसा बुधवार शाम करीब साढ़े 6 बजे का रोजा जंक्शन के पास बने पावर केबिन के पास का है. बुधवार शाम रोजा थाना क्षेत्र के अटसलिया के पास रेलवे क्रॉसिंग पर हादसा हुआ. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में हुए हादसे पर संज्ञान लिया. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.