ओमप्रकाश चौटाला का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, सीएम नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दी श्रद्धांजलि 

ओमप्रकाश चौटाला का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, सीएम नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दी श्रद्धांजलि 

चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला का आज सिरसा के तेजाखेड़ा गांव में अंतिम संस्कार हुआ. सिरसा जिले के तेजा खेड़ा गांव में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. चौटाला, जो 5 बार मुख्यमंत्री रहे, शुक्रवार को गुरुग्राम में 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया. स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला को दोनों बेटे अजय सिंह-अभय सिंह ने मुखाग्नि दी है. हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला पंचतत्त्व में विलीन हुए. पूरे हरियाणा में शोक की लहर है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने श्रद्धांजलि दी. दोनों नेताओं ने तेजाखेड़ा फार्म पहुंचकर ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी. चौटाला के निधन पर हरियाणा सरकार ने 3 दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है. आज सभी स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी.

सीएम नायब सिंह ने जताया दुखः
CM नायब सिंह सैनी ने कहा कि उन्होंने प्रदेश और समाज की जीवनपर्यंत सेवा की. देश व हरियाणा की राजनीति के लिए यह अपूरणीय क्षति है. प्रभु राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे. शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें. आपको बता दें कि शुक्रवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का निधन हो गया. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने गुरुग्राम के आवास पर 89 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली. ओमप्रकाश चौटाला चौधरी देवीलाल के सबसे बड़े बेटे थे.