जयपुरः पूर्व न्यायाधीश अजय रस्तोगी लोकपाल बने है. RCA की एडहॉक कमेटी ने नियुक्ति का फैसला लिया है. एडहॉक कमेटी कन्वीनर डीडी कुमावत को नियुक्ति का फैसला सौंपा था. ऐसे में लोकपाल की नियुक्ति से अब तस्वीर साफ हो गई है.
अब राजस्थान क्रिकेट से संबंधित सभी विवादों की सुनवाई लोकपाल के समक्ष होगी. RCA ने इस बात की जानकारी हाईकोर्ट को भी दी है. रस्तोगी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके है. रस्तोगी राजस्थान हाईकोर्ट में एक्टिंग सीजे का भी दायित्व निभा चुके है.