धौलपुर: पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा सरेंडर करने SC-ST कोर्ट में पहुंचे. SC-ST कोर्ट के न्यायाधीश ने की मामले में सुनवाई की. जिसके बाद पूर्व विधायक को जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि 28 मार्च 2022 को गिर्राज सिंह मलिंगा ने धौलपुर के बाड़ी में दलित सहायक अभियंता हर्षाधिपति के साथ मारपीट की थी. ये पूरा मामला बिजली के ट्रांसफार्मर से जुड़ा था. बाड़ी निर्वाचन क्षेत्र से बिजली के ट्रांसफार्मर हटाने के लिए कह रहे तत्कालीन विधायक मलिंगा को हर्षाधिपति ने मना कर दिया था. आरोप है कि इसके बाद मलिंगा ने अभियंता को जातिसूचक गालियां दी थीं. और उसके साथ मारपीट की थी.
#Dholpur: पूर्व विधायक गिर्राज सिंह के सरेंडर का मामला
— First India News (@1stIndiaNews) November 20, 2024
SC-ST कोर्ट में पहुंचे पूर्व विधायक, SC-ST कोर्ट के न्यायाधीश ने की मामले में सुनवाई, सुनवाई के बाद पूर्व विधायक को भेजा जेल#RajasthanWithFirstIndia #DholpurNews #GirrajSinghMalinga
Watch Live: https://t.co/xj50rBU3cq