भरतपुर : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरिराज प्रसाद तिवाड़ी का 105 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. गिरिराज प्रसाद तिवाड़ी प्रधान, जिला प्रमुख के साथ दो बार विधायक चुने गए. तिवाड़ी पार्टी में सेवादल कांग्रेस कमेटी में विभिन्न पदों पर रहे.
20 दिसंबर 1920 में जन्मे तिवाड़ी विभिन्न पदों पर रहे. 1985 से 90 तक वह आठवीं विधानसभा के सदस्य रहे. तिवाड़ी 29 मार्च 1985 से 31 जनवरी 1986 तक विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे. वहीं 31 जनवरी 1986 से 11 मार्च 1990 तक विधानसभा के अध्यक्ष रहे. तिवाड़ी बयाना और भरतपुर विधानसभा सीट पर विधायक रहे.
कुर्ता पायजामा छोड़ पहन लिए भगवा वस्त्र:
गिरिराज प्रसाद तिवाड़ी ने कुर्ता पायजामा छोड़ भगवा वस्त्र पहन लिए थे. सियासत में उनका बेदाग चरित्र रहा.राजनीति में कमल की तरह जीवन पर्यंत रहे. राजनीति में ऐसे बिरले चेहरे कम ही पैदा होते हैं. विधानसभा अध्यक्ष के पद पर उन्होंने कई कीर्तिमान खड़े किए.
ये वो दौर था जब हरिदेव जोशी सीएम और विपक्ष के नेता भैरों सिंह शेखावत थे. गिरिराज प्रसाद तिवाड़ी कांग्रेस से विधायक थे. लेकिन जब स्पीकर बने तो खुद को दलगत सियासत से दूर रखा. विधानसभा की मर्यादा और मान्यताओं को उन्होंने अक्षुण्ण बनाए रखा.
अंतिम संस्कार में शामिल होंगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा:
बता दें कि गिरिराज प्रसाद तिवाड़ी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बिडयारी में किया जाएगा. उनके अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शामिल होंगे. केलादेवी झील का बाड़ा में हेलीपैड बनाया गया है. स्व.गिरिराज प्रसाद तिवारी की पार्थिव देह पैतृक गांव बिडयारी पहुंच गई है. दिवंगत नेता की पार्थिव देह परंपरागत कचहरी पर रखी गयी है. जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है.