चूरूः राजस्थान में फर्जी डिग्री बांटने वाले गिरोह के 4 सदस्य SOG की रिमांड में आ गया है. ऐसे में दलाल प्रदीप शर्मा के घर फेक डॉक्यूमेंट का जखीरा देख पुलिस के होश उड़ गए. तलाशी में ओपीजेएस की 20 मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट 25 खाली व 32 भरे हुए मिले है. जबकि प्रोविजनल सर्टिफिकेट 66 खाली व 8 भरे हुए मिले है.
#Churu: राजस्थान में फर्जी डिग्री बांटने वाले गिरोह के 4 सदस्य SOG की रिमाण्ड में
— First India News (@1stIndiaNews) April 14, 2024
दलाल प्रदीप शर्मा के घर फेक डॉक्यूमेंट का जखीरा देख पुलिस के उड़े होश, तलाशी में ओपीजेएस की 20 मार्कशीट...#RajasthanWithFirstIndia @ChuruPolice @PoliceRajasthan pic.twitter.com/b9QyFD838w
इसके अलावा आरोपी प्रदीप की स्वयं की MSC,MBA,PHD इन कंप्यूटर साइंस डिग्री और संपत्ति के कागजात मिले है. SOG ने राजगढ़ चूरू निवासी सुभाष पूनियां, परमजीत बेरासर घुमान धौलपुर और प्रदीप कुमार शर्मा सरदारशहर व प्रिंटर्स प्रेस के संचालक राकेश शर्मा को गिरफ्तार किया है.