नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान सोमवार को होगा. 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर कल मतदान होगा. 5 केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व क्रिकेटर भी चुनावी मैदान में है. 5700 करोड़ की संपत्ति वाला सबसे अमीर प्रत्याशी भी मैदान में है. आंध्र प्रदेश के गुंटूर से TDP प्रत्याशी के पास 5,705 करोड़ रुपए की सपंत्ति है. तेलंगाना की चेवेल्ल सीट से भाजपा प्रत्याशी के पास 4,568 करोड़ रुपए की संपत्ति है. चुनाव आयोग के मुताबिक चौथे फेज में कुल 1717 प्रत्याशी मैदान में है. कल तक कुल 380 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा और बाकी बचे 3 चरणों में 163 सीटों पर मतदान होगा.
आपको बता दें कि शनिवार को चौथे फेज का चुनाव प्रचार थम गया. 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर 13 मई को वोटिंग होगी. लोकसभा के चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25, उत्तर प्रदेश की 13, तेलंगाना की 17,महाराष्ट्र की 11,MP की 8,पश्चिम बंगाल की 8,बिहार की 5, झारखंड की 4,ओडिशा की 4 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर चुनाव होगा. पहले चरण में 102, दूसरे चरण में 88 और तीसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान हो चुका है.
यानी तीसरे चरण तक 283 सीटों पर मतदान हो चुका है. 13 मई तक कुल 379 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा. बाकी 3 चरणों में 164 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा. अब तक राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मेघालय, तमिलनाडु, मिजोरम, नागालैंड, उत्तराखंड, त्रिपुरा, अंडमान निकोबार, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, सिक्किम, त्रिपुरा, असम, गोवा, दादर नगर हवेली और दमन दीव में चुनाव खत्म हो चुका है.