उदयपुर: फ्रांसीसी मूल की युवती से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को पुलिस ने डिटेन किया है. फ्रांसीसी मूल की युवती ने आरोपी पर दुष्कर्म के आरोप लगाए थे. उदयपुर पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
बता दें कि फ्रांस से आई महिला पर्यटक के साथ दुष्कर्म किया गया. एक कैफे में यह वारदात हुई. पीड़ित युवती का एक निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने जानकारी देते हुए कहा कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया.