CSK vs GT: रूतुराज गायकवाड़ के शानदार छक्के जबर्दस्त टाइमिंग की देन- Anil Kumble

अहमदाबाद: भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ के छक्के जड़ने की क्षमता से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि यह इस बल्लेबाज की जबर्दस्त टाइमिंग की देन है.

गायकवाड़ ने 50 गेंद में चार चौकों और नौ छक्कों की मदद से 92 रन बनाये हालांकि शुभमन गिल के 36 गेंद में 63 रन की मदद से गुजरात टाइटंस ने मैच जीता. कुंबले ने आईपीएल के आधिकारिक प्रसारकों द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा कि एक पारी में नौ छक्के लगाना अद्भुत है . उसके छक्के भी बेदाग थे . ऐसा नहीं है कि उसने बहुत जोर लगाने की कोशिश की. उसके छक्के जबर्दस्त टाइमिंग का नतीजा थे.

गायकवाड़ किसी और ही विकेट पर खेल रहे थे: 
भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने भी गायकवाड़ की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा था कि रूतुराज गायकवाड़ किसी और ही विकेट पर खेल रहे थे . उसकी तकनीक काबिले तारीफ है. पटेल ने यह भी कहा कि गिल के फॉर्म को देखकर लग रहा है कि वह इस सत्र में 600 रन बनायेगा. उन्होंने कहा कि उसने अपनी ख्याति के अनुरूप बल्लेबाजी की और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के फॉर्म को आईपीएल में कायम रखा . लगता है कि वह इस बार 600 रन बनायेगा. सोर्स-भाषा