नई दिल्ली : गंगोत्री क्रूज काशी से चुनार और गाजीपुर की सैर कराएगा. कोलकाता के बोस शिपयार्ड में 4 मंजिला गंगोत्री क्रूज तैयार है. 52 मीटर लंबे, 12 मीटर चौड़े क्रूज में 24 आलीशान एसी कमरे हैं.
गंगोत्री क्रूज में एक साथ 50 से ज्यादा पर्यटक ठहर सकते हैं. वाराणसी के रविदास घाट से गंगोत्री क्रूज का संचालन होगा. पर्यटकों को मिर्जापुर, विंध्याचल, चुनार किला, मार्कंडेय महादेव, गाजीपुर जैसे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण क्रूज कराएगा.
15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा गंगोत्री क्रूज की रफ्तार होगी. क्रूज में जिम, स्पा, रेस्टोरेंट, लाउंज एरिया, सन डेक उपलब्ध है. गंगोत्री क्रूज से 40 से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा.