VIDEO: गैंगस्टर लॉरेन्स की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में हुई पेशी, न्यायालय ने भेजा 7 दिन की रिमांड पर

जयपुर: जयपुर से गैंगस्टर लॉरेन्स की गिरफ्तारी से जुड़े प्रकरण पर बडी खबर मिल रही है. आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए  गैंगस्टर लॉरेन्स की पेशी अदालत में हुई. पुलिस ने पूछताछ के लिए 10 दिन का रिमांड मांगा. 

लॉरेंस के अधिवक्ताओं ने रिमांड का विरोध किया. कहा-'कस्टडी से हुई गिरफ्तारी, अन्य लोग नाम का उपयोग कर रहे है. जेल में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए और  कड़ी सुरक्षा रहती है. 

जज अमित कुमार शर्मा ने सात दिन का रिमांड दिया. कोर्ट ने लॉरेंस के वकीलों को मिलने की इजाजत दी. वकील दीपक चौहान, विकास बिश्नोई और रामभगत सारण को मिलने की इजाजत दी.