मुंबई: 'बिग बॉस सीजन-19' के विनर गौरव खन्ना बने. टॉप-2 फाइनलिस्ट में गौरव को फरहाना भट्ट से ज्यादा वोट मिले. इसके अलावा फरहाना भट्ट बिग बॉस सीजन-19 की रनर अप रहीं.
ग्रैंड फिलाने में सिनेमा जगत के सितारों का भी जमावड़ा लगा रहा. कार्तिक आर्यन,अनन्या पांडे,पवन सिंह,सनी लियोनी भी शामिल हुई. इसी साल सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया विनर का खिताब जीत चुके हैं.
प्राइज मनी के रूप में चमचमाती ट्रॉफी और 50 लाख रुपए गौरव को मिले. गौरव खन्ना कई टीवी शोज,सीरियल और विज्ञापनों में काम कर चुके हैं, लेकिन असली स्टारडम 2021 में मिला,जब सुपरहिट शो 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया बन दर्शकों के दिलों में उतरे,घर-घर में मशहूर हुए.
'बिग बॉस सीजन-19' के विनर बने गौरव खन्ना:
-टॉप-2 फाइनलिस्ट में गौरव को फरहाना भट्ट से ज्यादा वोट मिले
-इसके अलावा फरहाना भट्ट बिग बॉस सीजन-19 की रनर अप रहीं
-ग्रैंड फिलाने में सिनेमा जगत के सितारों का भी लगा रहा जमावड़ा
-कार्तिक आर्यन,अनन्या पांडे,पवन सिंह,सनी लियोनी भी हुई शामिल
-इसी साल सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया विनर का जीत चुके हैं खिताब
-प्राइज मनी के रूप में चमचमाती ट्रॉफी और 50 लाख मिले गौरव को
-कई टीवी शोज,सीरियल और विज्ञापनों में काम कर चुके हैं गौरव खन्ना
-लेकिन असली स्टारडम 2021 में मिला,जब सुपरहिट शो 'अनुपमा' में...
-अनुज कपाड़िया बन दर्शकों के दिलों में उतरे,घर-घर में मशहूर हुए