संसद में बोले घनश्याम तिवाड़ी, कहा- भारत के दुश्मनों से सांठ गांठ कर अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे कुछ लोग

संसद में बोले घनश्याम तिवाड़ी, कहा- भारत के दुश्मनों से सांठ गांठ कर अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे कुछ लोग

जयपुर: राजस्थान से राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने राज्यसभा में भारतीय वायुयान अधिनियम, 2024 के समर्थन में अपनी बात कही. तिवाड़ी ने बताया कि ये दुर्भाग्य की बात है कि आज इन सब भारतीय वेल्थ क्रियेटर्स को किताबों में पढ़ाया जाना तो दूर बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था के दुश्मनों से सांठ-गांठ कर नुकसान पहुंचाने का काम किया जा रहा है.  

घनश्याम तिवाड़ी ने बताया कि विदेशी ताकतें जो भारत की आर्थिक स्थिति को कमजोर करना चाहती हैं, विशेषकर जार्ज सोर्स और उसके अनुयायी भारतीय अर्थव्यवस्था को क्षति पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं,जब जब संसद सत्र शुरू होने वाला होता है तब तब कोई न कोई ऐसी तथ्यहीन रिपोर्ट जारी कर दी जाती है जिससे व्यवधान उत्पन्न हो जाता है. 

घनश्याम तिवाड़ी ने बताया कि भारतीय लोकतंत्र का ये मोदी युग चल रहा है, जिसे विकास कार्यों के कारण आगे चलकर स्वर्णिम युग के नाम से जाना जाएगा, इस दौरान उन्होंने कहा कि लगातार हवाई अड्डे, रेलवे लाइंस, रोड के विस्तार साथ साथ भारत की अंतर्राष्ट्रीय छवि का भी विस्तार हो रहा है, 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के साथ विपक्ष द्वारा किसी अन्य का नाम जोड़ना, उनके त्यागपूर्ण जीवन जो राष्ट्र को समर्पित है, के साथ अनुचित है. तिवाड़ी ने बताया कि वायुयान विधेयक 2024 के माध्यम से नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के साथ ही यात्रा की सरलता पर भी ध्यान केंद्रित करेगा. उन्होंने बताया कि यह विधेयक विमानन क्षेत्र को न केवल अधिक संगठित बनाएगा बल्कि इसे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी भी बनाएगा.