गिल-किशन की जोड़ी ने तोड़ा रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज में बनी सबसे बड़ी भारतीय साझेदारी

नई दिल्लीः वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने 200 से शानदार जीत हासिल की. यह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत हैं. इस तरह टीम ने तीन मैच की सीरीज में 2-1 कब्जा कर लिया. भारत की ओर से ओपनिंग करने उतरे शुभमन गिल और किशन ने 143 रन की साझेदारी की. इसके साथ ही इस पार्टनर शिप ने रिकॉर्ड भी बना लिया हैं. 

दरअसल गिल और किशन की जोड़ी ने तूफानी बल्लेूबाजी करते हुए अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया हैं. दोनों की जोड़ी ने वेस्टइंड़ीज में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिक़ॉर्ड नया रिकॉर्ड बना लिया हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड 2017 में भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे के नाम दर्ज था. जिन्होंने 132 रन की साझेदारी कर रिकॉर्ड हासिल किय़ा था. वहीं 2007 में बरमूड़ा के खिलाफ सौरभ गांगुली और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी ने 202 रन की पार्टनरशिप की थी. 

शुभमन गिल ने 92 गेंदों पर 85 रनों का पारी खेलीः
भारत के ओपनर शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. शुभमन गिल ने 92 गेंदों पर 85 रनों का पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके जड़े. जबकि ईशान किशन ने 64 गेंदों पर 77 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के जड़े.