नई दिल्लीः न्यूजीलैंड के खिलाफ जहां भारत हाल ही में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होकर निराश है तो वहीं भारत क्रिकेट के खेमे के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. घातक और स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वापसी के लिए तैयार है. शमी चोट से उभरते हुए एक साल बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करने जा रहे है.
शमी कल से मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी मुकाबले में उतारेंगे. रणजी ट्रॉफी के लिए शमी को बंगाल की टीम में शामिल किया गया है. खिलाड़ी मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे. जिसको लेकर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) ने शमी को मंजूरी दी है. बता दें कि गत साल अहमदाबाद में वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से ही खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान से दूर है. ऐसे में टीम के लिए तेज गेंदबाजी ऑर्डर में एक बार फिर से धार देखने को मिलेगी.
BCCI रखेगी नजरः
हालांकि शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी टीम में नहीं चुना गया था. ऐसे में BCCI शमी के फिटनेस पर बारीकी से नजर रखेगी. अगर खिलाड़ी का प्रदर्शन और फिटनेस सही रही तो उनको मौका दिया जा सकता है. शमी के फिट होने की स्थिति में ऑस्ट्रेलिया के लिए भी उड़ान भर सकते है.