नई दिल्लीः पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित होने के बाद जहां एक ओर विनेश फोगाट के फैंस में निराशा है तो वहीं इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है. विनेश फोगाट ने संन्यास की घोषणा कर दी है. विनेश ने X पर पोस्ट कर संन्यास का ऐलान किया.
विनेश फोगाट ने मां को संबोधित कर पोस्ट करते हुए लिखा कि माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके. इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी.
वहीं हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने ऐलान किया है कि विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार सम्मानित करेगी. सिल्वर मेडल विजेता जैसा इनाम और सुविधाएं मिलेगी.
बता दें कि बुधवार को फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर दी गई थी. ज्यादा वजन के चलते विनेश को अयोग्य घोषित किया गया है. 50 किलोग्राम कैटेगरी में ओवरवेट के चलते उन्हे अयोग्य घोषित किया गया है. इसके बाद अब खिलाड़ी ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है.