जयपुरः मुख्य सूचना आयुक्त ML लाठर को शपथ दिलवाई. राजभवन के दरबार हाल में राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्य सूचना आयुक्त को शपथ दिलवाई. राज्यपाल ने शपथ के बाद सभी को बधाई दी.
#Jaipur: राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्य सूचना आयुक्त को दिलवाई शपथ
— First India News (@1stIndiaNews) July 9, 2024
मुख्य सूचना आयुक्त ML लाठर को दिलवाई शपथ, राजभवन के दरबार हाल में दिलवाई गई शपथ, राज्यपाल ने शपथ के बाद सभी को दी बधाई...#RajasthanWithFirstIndia @KalrajMishra @VasudevDevnani @BhajanlalBjp @Journovinod_ pic.twitter.com/soQIR3ah0L
जबकि सुरेश चंद्र गुप्ता, महेंद्र कुमार पारख और टीकाराम शर्मा को सूचना आयुक्त की शपथ दिलवाई गई. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी मौजूद रहे.