ग्रेटर नगर निगम ने बनाया विश्व कीर्तिमान, 70 से अधिक संस्थाओं के योगाचार्य ने 1500 मिनट तक किया योग

ग्रेटर नगर निगम ने बनाया विश्व कीर्तिमान, 70 से अधिक संस्थाओं के योगाचार्य ने 1500 मिनट तक किया योग

जयपुरः आखिरकार ग्रेटर निगम महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर की दिन रात की मेहनत रंग लाई है. ग्रेटर नगर निगम ने योगा का विश्व कीर्तिमान बनाया है. 1500 मिनट तक लगातार योगा कर कीर्तिमान बनाया है. इस दौरान 70 से अधिक योग संस्थाओं के योगाचार्य ने योग किया. 

कल देर तक खुद महापौर भी योगा स्थल रुकी रही. खास बात ये रही कि विश्व कीर्तिमान में 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों ने भी योगा किया. 10 जून से शुरू हुए इस योग महोत्सव में महापौर पूरी तरह एक्टिव रही. वहीं निगम के पार्षद और चेयरमैन ने भी  अपनी भूमिका निभाई. इसके बाद अब कुछ ही देर में इस योग शिविर का समापन होगा. 

बता दें कि 21 जून को योग दिवस पर राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. ना सिर्फ प्रदेश में बल्कि पूरी दुनिया योग करती नजर आएगी. और एक कदम स्वस्थ जीवन की ओर होगा. इससे पहले ग्रेटर निगम ने कीर्तिमान रचा है.