जयपुर: 'स्वच्छता पखबाडा' कार्यक्रम के जरिए ग्रेटर नगर निगम अब सफाई को और मजबूती देने का कार्य करेगा,तीन चरणों में शुरू होने वाले इस स्वच्छता पखबाडा कार्यक्रम की शुरूआत कल से होगी,वहीं जो वार्ड इस कार्यक्रम के तहत सफाई में सबसे अव्वल आएगा उसको 31 लाख रूपए के विकास कार्यों के सौगात दी जाएगी वहीं स्वच्छता की अलख जगाने के लिए जोन स्तर पर कई तरह की प्रतियोगिताओ का भी आयोज होगा.
स्वच्छता पखबाडा कार्यक्रम के पहले चरण की कल से होगी शुरूआत
29 तारीख तक पहले चरण के तहत होंगे सभी वार्डों में विशेष सफाई कार्य
दूसरे चरण की 30 सितम्बर से होगी शूरूआत
दूसरे चरण में सबसे अच्छी सफाई वाले वार्ड को मिलेगा पूरूस्कार
प्रथम पुरूस्कार के तहत वार्ड को 31 लाख रूपए के विकास कार्य की मिलेगी सौगात
ग्रेटर नगर निगम कल से स्वच्छता पखबाडा कार्यक्रम की शुरूआत करने जा रहा है जिसके तहत सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था दूरूस्त की जाएगी इसके साथ साथ ही इसकी प्रभावी रूप से मॉनिटरिंग भी की जाएगी इसके लिए आज महापौर सोम्या गुर्जर की अधय्क्षता में अवकाश के दिन भी विशेष बैठक का आोजन किया गया,इस कार्यक्रम के तहत डोर टू डोर कचरा संग्रहण,डिपो फ्री वार्ड को मजबूती प्रदान की जाएगी जो वार्ड इन सभी कार्यों में अव्वल आएगा उसको 31 लाख रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी जाएगी वहीं दूसरे स्थान पर आने वाले वार्ड को 21 लाख रूपए और तीसरे स्थान पर आने वाले वार्ड को 11 लाख रूपए के विकास कार्यों की सौगात मिलेगी,स्वच्छता पखबाडा को देखते हुए सभी अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है
सभी वार्डों में एक-एक निगम अधिकारी को लगाया जाएगा सुपरवाइजर
ये अधिकारी रोज 4 घंटे वार्ड क्षेत्र में करेगे सफाई कार्य का मुआयना
प्रतिदिन अधिकारी अपनी रिपोर्ट जोन उपायुक्त को करेंगे पेश
जोन उपायुक्त प्रतिदिन की रिपोर्टे भेजेगा नोडल अधिकारी के पास
वहीं जोन उपायुक्त को भी प्रतिदिन करना होगा जोन का दौरा
पर्यावरण अभियन्ता भी रोज जोन वाइज करेंगे जोन का दौरा
आमतौर पर अधिकारी फील्ड में नहीं जाकर दफ्तर से ही सफाई कार्यो की मॉनिटरिंग करते है लेकिन स्वच्छता पखबाडा कार्यक्रम के तहत सभी वार्डों में निगम के एक एक अधिरकारी को प्रतिदिन कम से कम 4 घंटे फील्ड में रहकर वार्ड की रिपोर्ट जोन उपायुक्त को देनी पडेगी,इसके साथ ही जोन उपायुक्त भी अपने जोन में फील्ड पर रहेगे सफाई के कार्यों की रोज प्रगित रिपोर्ट फील्ड अधिकारी से लेकर जोन उपायुक्त ,मुख्यालय नोडल अधिकारी को देंगे वहीं इसी के साथ पर्यावरण अभियन्ता भी जोन वाइज सफाई कार्यों का दौरा करेंगे.
स्वच्छता पखबाडा को देखते हुए महापौर सोम्या गुर्जर ने सभी सफाई कर्मचारी और अधिकारी को साफ साफ शब्दों में दो टूक बात कह दी अगर सफाई कार्य में ढिलाई बरती तो 17 सीसी का नोटिस दिया जाएगा वहीं सफाई कर्मचारियों ने भी एक स्वर में शहर को स्वच्छ बनाने का वादा मेयर से किया.