दहेज की डिमांड ने शादी के रंग में डाला "भंग", दूल्हे ने फेरे खाने से किया इनकार... बारात लौटी वापस

झुंझुनूं: शादी में दहेज की डिमांड अक्सर वर वधु पक्ष में रिश्तों के टूटने की वजह बन जाता है और ऐसी ही एक कहानी झुंझुनूं से सामने आई है जहां दहेज की डिमांड ने शादी के रंग में "भंग" डाल दिया. दरअसल शादी तय होने के बाद अब समय था सस्मों का. ऐसे मे जयमाला के बाद दूल्हे ने महंगी कार की डिमांड कर दी. 

लेकिन उसकी डिमांड को वधु पक्ष ने मना कर दिया. वधु पक्ष ने गाड़ी देने से मना किया तो दूल्हे ने भी फेरे खाने से इनकार किया. काफी जद्दोजहद के बाद भी दूल्हा नहीं माना, तो वर-वधू पक्ष में झगड़ा हो गया. वर-वधु पक्ष में झगड़ा होने पर दूल्हा आधी बारात लेकर वापस लौट गया. 

बीती रात भोड़की में पाटन निवासी नीतीश बारात लेकर आया था. आधी बारात वधु के घर गुढ़ागौड़जी के भोड़की गांव में मौजूद है.